बेगुसराय, अक्टूबर 17 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न स्टेशनों से आने व जाने वाले यात्रियों की सुविधा के साथ साथ भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं। नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, पुणे आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम अमित शरण ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्मों व रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का सघन निरीक्षण किया। साथ ही, स्थानीय अधिकारियों को कई ...