चतरा, अक्टूबर 22 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। आस्था का महापर्व छठ को लेकर इटखोरी बाजार सजने लगी है। प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाज़ारों में पूजन सामग्री की मांग तेज हो गई है। विशेष रूप से छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सूप की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। सूप, डाला व नारियल की बिक्री जमकर हो रही है। दीपावली के बाद मौसमी फल, पूजन सामग्री व छठ का प्रसाद बनाने को लेकर मिट्टी के चूल्हे की मांग बढ़ गयी है। बताते चलें कि छठ माहपर्व पर छठव्रती महिलाएं सूप में पकवान व पूजन सामग्री सजाकर तथा डाला में रखकर व्रती महिलाएं अघ्र्यदान के लिए छठ घाटों की ओर जाती है। बाजार में एक जोड़ा सूप की कीमत 250 रुपये से 350 तक पहुंची जो पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। इसका कारण बताते हुये स्थानीय विक्रेताओं ने कहा कि इस बार बांस क...