गढ़वा, अक्टूबर 22 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के डंडई गांव में बुधवार को लगे साप्ताहिक हाट में छठ महापर्व से जुड़ी सामग्रियों की खूब खरीद और बिक्री हुई। वहीं सुबह से शाम तक भीड़ रही। लोगों को हाट के अंदर जाने और बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ा। रंग बिरंगे और आकर्षक डिजाइनों में बन कर हाट में आया सूप और दउरा की खूब बिक्री हुई। वहीं श्रद्धालुओं के श्रद्धा के आगे सूप और दउरा की महंगाई का कोई असर नहीं रहा। महंगाई के बाद भी लोगों ने खरीदारी की। बाजार में सूप Rs.130 रुपये से लेकर Rs.300 रुपये तक में बिका। वहीं दउरा Rs.180 से लेकर 370 रुपए तक के बिका। दुकानदार कश्यप साह ने बताया कि सूप और दउरा की बिक्री में हर वर्ष इजाफा हो रहा है। महापर्व के अवसर पर सूप और दउरा की बिक्री करते मुझे 15 से 20 वर्ष का समय गुजर गया। वह काफी लंबे समय से ...