कुशीनगर, अक्टूबर 24 -- कुशीनगर। दीपावली के बाद छठ महापर्व पर घर लौटने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेन हों या बस, हर जगह भीड़ इतनी कि कदम रखना भी मुश्किल हो गया है। जैसे-तैसे परेशानी झेलकर यात्री अपने घर त्योहार मनाने पहुंच रहे हैं। चूंकि रोजी-रोटी, नौकरी, व्यापार और त्योहारों को लेकर लोगों का आवागमन इन दिनों बढ़ जाता है। क्योंकि दीपावली और छठ महापर्व पर भारी तादाद में लोग अपने घर आते हैं। परिवार के साथ त्योहारों की खुशियां मनाते हैं और फिर त्योहार बीतते ही वापस चले जाते हैं। इस तरह करीब 15 दिनों तक ट्रेनों से लेकर बसों में यात्रियों की भारी भीड़ जुटती है। यही हाल इस बार भी है। करीब दस दिनों से परदेशियों के घर आने का सिलसिला लगा हुआ है। चूंकि इन दिनों पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव भी शुरू हो चुका है, इसलिए अपना पसंदीद...