पलामू, अक्टूबर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक व पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के सभी प्रमुख नदी, तालाब और चेक डैमों पर मजिस्ट्रेटों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कोयल नदी रिवर फ्रंट पर अधिक जलस्तर और तेज बहाव को देखते हुए घाटों के आसपास ब्रैकेटिंग की गई है। साथ ही नगर निगम की ओर से गोताखोरों की टीम नियुक्त की जा रही है, जो छोटे नावों की मदद से लगातार निगरानी रखेगी। डीडीसी सह प्रभारी नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन ने कोयल और अमानत नदियों पर ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो। व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नदी और तालाबों के आसपास दोपहिया व चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है...