बांका, अक्टूबर 23 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। छठ महापर्व को अब महज दो दिन शेष रह गए हैं और शहर भर में पर्व की तैयारियाँ जोरों पर हैं। सूर्य उपासना और आस्था के इस महापर्व को लेकर पूरे बिहार में एक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, छठव्रतियों की सुविधा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद बांका और जिला प्रशासन बांका ने विभिन्न छठ घाटों पर सफाई अभियान तेज कर दिया है। खास के शहर के ओढ़नी नदी के तट स्थित तारा मंदिर घाट, चांदन नदी तट के भयहरण स्थान घाट से लेकर जिलेभर के तालाब, नहर और छोटे जलाशयों तक की सफाई का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे सफाई अभियान को अब युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। जबकि नगर परिषद के कर्मचारी जेसीबी के सहारे सुबह से देर रात तक सफाई में जुटे हैं। वहीं छठ महापर्व की ...