चाईबासा, अक्टूबर 23 -- चाईबासा, संवाददाता। नदी घाटों की साफ-सफाई का कार्य नगर परिषद द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में कुम्हार टोली के दो छठ घाटों पर साफ-सफाई का कार्य शुरू हुआ। सफाई के क्रम में सड़क से नदी घाट तक आने वाले रास्ते के साथ-साथ नदी के किनारे स्थित छठ घाटों को समतलीकरण करने और दो घाटों को मिलाने के लिए जेसीबी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसी भी छठ घाट से छठव्रती उतरे तो नदी के किनारे उन्हें खुले और सपाट जगह मिले। यहां पर उनके दउरा एवं सूप को रखा जा सके और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जा सके। इस कार्य को सुचारू रूप देने के लिए कुम्हार टोली छठ घाट तथा तेलगा खुरी के छठ घाटों के बीच रास्ता बनाने का कार्य किया गया है, ताकि छठव्रत्तियों के साथ-साथ और अन्य आने वाले जाने वाले लोग भी इस मार्ग से अच्छे तरीके से आव...