सीतापुर, अक्टूबर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। दीपावली के बाद भैया दूज खत्म होने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम शुरू हो गई है। 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होगा। नहाय-खाय के दिन छठ व्रती नियम-धर्म से सात्विक भोजन बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगे। इसे लेकर तैयारियां में जुटी महिलाओं के मुंह से छठी मइया व सूर्य देव के गीत गाते हुए नजर आईं। महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। घाटों की साफ-सफाई के साथ ही वेदी बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इसके साथ ही छठ का पूजन करने वाले परिवार के सदस्यों ने पूजन सामग्री की खरीदारी भरी तेज कर दी है। छठ पूजा की शुरुआत खरना से होती है और इसके लिए मिट्टी का चूल्हा सबसे आवश्यक होता है। इसे बनाने के लिए लोग शुद्ध स्थलों से...