पटना, अक्टूबर 9 -- छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने तीन सदस्यीय छठ पर्व कोषांग का गठन किया है। उप विकास आयुक्त इस कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी हैं। साथ ही अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन इसके नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। यह कोषांग छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों, पहुंच पथों की आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यों को ससमय सम्पन्न कराएगा। डीएम ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग, सक्रिय एवं तत्पर रहेंगे। डीएम ने छठ की तैयारी के लिए घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए 109 घाटों को 21 सेक्टर में बांटा है। प्रत्येक सेक्टर में एक से...