जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर महानगर इंटक कार्यकारिणी की बैठक टाटा वायर इम्पलाई यूनियन कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जमशेदपुर महानगर इंटक अध्यक्ष राजेश सिंह राजू ने की। बैठक में जमशेदपुर महानगर की ओर से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण सह सेमिनार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के तरीकों पर नेताओं ने अपने विचार रखे। सदस्यों ने सुझाव दिया कि कार्यक्रम छठ महापर्व के बाद पहले सप्ताह में होगा। अध्यक्ष राजू ने कहा कि अगली बैठक में कार्यक्रम स्थल, समय, अतिथि और अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा होगी और कमेटी के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी। बैठक में यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, दानी शंकर तिवारी, संतोष सिंह, देव कुमार, चंदा सिंह राजपूत, रवि शंकर झा, चांदनी तिवारी, अभिषेक कुमार, जेपीएन सिंह, उपेंद्र...