प्रधान संवाददाता, अक्टूबर 27 -- राजधानी पटना के गंगा घाट और तालाब छठ महापर्व के लिए सजधज कर तैयार हैं। सोमवार को व्रती और श्रद्धालु 'पूर्वाषाढ़ा' नक्षत्र में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। वहीं, मंगलवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। पटना में 78 घाटों पर व्रती अर्घ्य देंगे। 60 कृत्रिम तालाब भी बनाए गए हैं। ज्योतिषाचार्य पीके युग के अनुसार मंगलवार की सुबह उभयचर और अमलाकृति जैसे शुभ योग भी बन रहे हैं। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रसाद ग्रहण करने के बाद तोड़ेंगे। पं.प्रेमसागर पांडेय ने कहा कि डूबते सूर्य को सूर्यास्त से आधा धंटा पहले और उदयीमा³न सूर्य की लालिमा दिखने के बाद से अर्घ्य दिया जा सकता है। श्रद्धा और भक्तिभाव के बीच खरना छठ व्रत के दूसरे दिन रविवा...