हजारीबाग, नवम्बर 4 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंगा के साहू टोला में राधाकृष्ण क्लब के तत्वावधान में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया ललिता देवी, पूर्व मुखिया गुड्डी देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पाण्डेय, संजय कुमार साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जानकी यादव ने कहा छठ महापर्व और बड़का एतवारी पर्व के समापन पर भोजपुरी कलाकार रोशन रोही समेत अन्य कलाकार को लाने का काम किया। इसके लिए बधाई। कार्यक्रम के दौरान रोशन रोही ने कहा कि इस दुनिया में सबकुछ करना लेकिन प्यार मत करना। कहा इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं। वहीं क...