चतरा, अक्टूबर 25 -- चतरा प्रतिनिधि लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो जाएगा। इस दिन व्रती शुद्धता, नियम और निष्ठा के साथ दिन की शुरुआत करते हुए स्नान कर घर को पवित्र बनाते हैं और प्रसाद के रूप में कद्दू-भात का सेवन करते हैं। नहाय-खाय के साथ ही छठ व्रत की पवित्र शुरुआत होती है।रविवार को व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रख खरना का अनुष्ठान करेंगे। शाम को सूर्यास्त के बाद गुड़ और चावल से बने खीर रसिया-रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे और परिवार के लोगों के साथ प्रसाद का वितरण करेंगे। इसके बाद से व्रती लगातार 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे। सोमवार को छठ व्रत का तीसरा दिन रहेगा, जब व्रती और श्रद्धालु अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य देंगे। इसके लिए घाटों और तालाबों की साफ-सफाई जोरों पर है। वहीं, मंगलवार की सुबह उदीयमा...