सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- ओबरा। स्थानीय सेक्टर-3 स्थित रेणुका नदी के किनारे मनाए जा रहे छठ महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर महारुद्र सेवा समिति अपनी तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुट गया है। महारुद्र सेवा समिति के संस्थापक बम-बम लहरी सरकार के सानिध्य में पिछले 25 वर्षों से निरंतर रेणुका छठ घाट पर आयोजित होने वाले पारंपरिक छठ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण कर एक बैठक किया गया। बैठक में छठ घाट पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था,जल की व्यवस्था, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, गाड़ी पार्किंग आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान बम-बम लहरी महराज ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता दोनों का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर व्यवस्था को समय से पूरा किया जाएगा। ब...