गढ़वा, अक्टूबर 24 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रीबंशीधर नगर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के प्रमुख सूर्य मंदिर घाट, तालाब घाट और अन्य छठ घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर पंचायत की ओर से घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था की गई है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग सभी छठ घाटों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किया जाएगा ताकि किसी भ...