रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा की व्यापक तैयारी करके इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, बिजली व्यवस्था और आपदा नियंत्रण की विशेष निगरानी के साथ व्रतियों और श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि पर्व सुरक्षित, शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। पानी में उतरकर अर्घ्य देने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापार इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन व्यवस्थाओं पर रख रही नजर भीड़ नियंत्रण के लिए घाटों पर प्रवेश ...