देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा जानकारी दी गई है कि श्रद्धा और आस्था का महापर्व छठ 27 एवं 28 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। ऐसे में छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु एवं अन्य श्रद्धालु डढ़वा नदी, शिवगंगा घाट, नौलखा, नावाडीह, नंदन पहाड़ एवं अन्य छठ घाट जाते हैं। इस आलोक में श्रद्धालुओं,आमजनों, छठ व्रतियों को यातायात से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं हो एवं शहरी क्षेत्र में जाम की स्थिति नहीं बने, इस बात को ध्यान में रखते 27 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं 28 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 2 बजे से पूर्वाह्न 9 बजे तक शहर के विभिन्न स्थलों पर सभी प्रकार के भारी वाह...