आरा, अक्टूबर 27 -- -घाटों पर विधि व्यवस्था को ले पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की होगी तैनाती -प्रत्येक घाट पर उद्घोषणा केंद्र व वाच टावर आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को सौहार्दपूर्ण और उत्सवी माहौल में मनाने की अपील डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से की गई है। इस दौरान गंगा और सोन नदी में मोटरबोट व नाव से पेट्रोलिंग की जाएगी। साथ ही गोताखोरों की तैनाती की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी घाटों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। विधि व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेवारी अपने क्षेत्र में एसडीओ और डीएसपी को दी गई है। वहीं स्थानीय सीओ एवं बीडीओ को अंचल क्षेत्र के अंतर्गत...