देवघर, अप्रैल 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। लोक आस्था व सूर्योपासना का चार दिवसीय चैती छठ महापर्व मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया है। चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों द्वारा दिनभर उपवास में रहकर स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ स्नान ध्यान कर नए वस्त्र पहनकर संध्या बेला में विधि-विधान पूर्वक खरना पूजा की गयी। इस दौरान व्रतियों ने गुड़ और चीनी से बना दूध का खीर, सूजी से बना रोटी, पूड़ी व फल का भोग लगाकर छठ मईया की पूजा-अर्चना की। खरना पूजा करने के बाद सबसे पहले छठ मईया को भोग लगाया गया, उसके बाद सर्वप्रथम खरना का प्रसाद छठ व्रती द्वारा ग्रहण किया गया। उसके बाद परिजनों सहित अन्य श्रद्धालुओं के बीच खरना प्रसाद का वितरण किया गया। खरना पूजा के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया। खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बा...