सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- जिले में छठ महोत्सव पर्व धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार को नदियों के घाटों पर एकत्र होकर पूर्वांचलवासियों ने उगते सूर्य भगवान को नदी में खड़े होकर अर्घ्य देने के साथ ही दीपदान किया। छठ मईया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने सुख-स्मृद्धि की कामना की। पर्व को लेकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह नजर आया है। गंगोह रोड के गांव मानकमऊ स्थित पूर्वी यमुनानहर घाट पर बड़ी संख्या में मंगलवार की सुबह चार बजे ही पूर्वांचलवासी एकत्र हो गए। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने घाट पर बनाई गई वेदियों पर फल, सब्जी, मिठाई, गन्ने का प्रसाद चढ़ाकर और दीप जलाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद नदी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सूर्योपासना के बाद नदी में दीपदान किया गया। घाट पर छठ मई की मूर्ति के स...