बिजनौर, अक्टूबर 28 -- बिजनौर। 'केलवा के पात पे उगलेन सूरुजमल और छठी मैया के दिहल ललनवा...' जैसे मधुर लोकगीतों की गूंज के साथ सोमवार को बिजनौर में छठ महापर्व के मुख्य अनुष्ठान में छठी मैया को श्रद्धा से मनाया गया। संतान की लंबी आयु और रक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए व्रती महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर उपासना की। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा। यह पावन पर्व बिजनौर शुगर मिल की कुटिया कॉलोनी में मनाया गया। छठ पूजा स्थल पर कुटिया कॉलोनी, आवास विकास, नलकूप कॉलोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के परिवारों की महिलाएं एकत्र हुईं। किरन देवी श्रीवास्तव, रेनू, बबीता, प्रतिमा पांडेय, सुनीता वर्मा, उर्मिला, सोना, सुमन व पावनी आदि ने छठ पूजा के मंगलगीत गाए और छठ माता ...