आरा, अक्टूबर 27 -- -आज सोमवार को विभिन्न छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती -शहर से लेकर गांव के बाजारों में फलों की खरीदारी को ले उमड़ी भीड़ आरा। निज प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भगवान सूर्य की उपासना का सबसे बड़ा पर्व है। छठ पूजा में उगते सूर्य और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। रविवार को खरना के बाद व्रतियों का 36घंटे तक निर्जला व्रत शुरू हो गया। पहला अर्घ्य आज सोमवार को अस्त होते सूरज को दिया जाएगा। षष्ठी के दिन व्रती जल में उतरकर डूबते सूरज को अर्घ्य देंगे। इसके लिए घाट पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना अनुष्ठान किया। इस दौरान छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना के बाद खीर का प्रसाद ग्रहण किया। खरना को ले शहर के जलाशय, तालाब, नह...