छपरा, अक्टूबर 29 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छठ पर्व के बाद अपने काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छपरा दौरे को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण स्वयं छपरा जंक्शन पहुंचे और स्टेशन परिसर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म, प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। बैठक में आरपीएफ, जीआरपी, और कॉमर्शियल विभाग के साथ मिलकर सुरक्षा के सभी पहलुओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से छपरा ग...