गिरडीह, नवम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। धनबाद से महापर्व छठ मानने गिरिडीह अपने मायके आयी एक गर्भवती विवाहिता का मारपीट के कारण उसके पेट में ही बच्चा मर गया। चैताडीह मातृ शिशु सेवा सदन में विवाहिता ने मरा हुआ बच्चा को जन्म दिया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। विवाहिता को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है। फिलवक्त उसका इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेठलापीट से संबंधित है। इस संबंध में धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर निवासी विशाल कुमार दास की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में हेठलापीट निवासी राजेश कुमार दास, गुड्डू दास, कब्लेशिया देवी, चोवा दास, राज कुमार दास, वीणा देवी, सुमन देवी, पूजा देवी एवं आशा कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया ग...