चंदौली, अक्टूबर 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से छठ पूजा में शामिल होने वाले यात्रियों की भीड़ का दबाव शुक्रवार को भी देखने को मिला। इस दौरान डाउन की ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों में काफी भीड़ दिखी। इसी दौरान ट्रेनों के आवागमन के दौरान होने वाले उदघोष में छठ मइया गीत की धून सुनने को मिला। इससे यात्री काफी उत्साहित दिखे। वही मंडल कार्यालय में बनाये गये वार रुम से भीड़ पर नजर रखी जा रही है। हर साल छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में बिहार और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में लोग अपने घर लौटते है। ताकि परिवार के साथ छठ पूजा मना सकें। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन से दर्जनों की संख्या में रूटीन के अलावा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी दौरान उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से छठ के गीतों के साथ यात्रियों का स्...