भभुआ, अगस्त 7 -- जनसभा में बोले प्रशांत, अपने बच्चों की चिंता करना लालूजी से सीखिए कहा, लालू जी अपने नौवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बिहार बदलाव यात्रा के तहत भभुआ पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एसवीपी कॉलेज के मैदान में जनसभा की। उन्होंने राजद प्रमुख पर हमला बोला और कहा कि अपने बच्चों की चिंता करना लालू जी से सीखीए। वह नौवीं फेल अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। प्रशांत ने कहा कि छठ बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में 12 हजार रुपये तक का रोजगार मिलेगा। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी को वोट दिए। लेकिन, उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों...