पटना, अक्टूबर 29 -- जेपी सेतु पर बुधवार को जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंगते हुए निकलते रहे। यह स्थिति सुबह से लेकर शाम तक बनी रही। आम लोग परेशान रहे। चार दिवसीय महापर्व छठ के समापन बाद बुधवार को लोगों का पटना लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके कारण जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव क्षमता से अधिक हो गया। जेपी सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर गांधी मैदान, अटल पथ, राजीव नगर, दीघा समेत अन्य मार्गों से भी लोगों का आवागमन अधिक हुआ। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही हो रही थी। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। छपरा और हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का दबाव अधिक जेपी सेतु पर छपरा और हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का दबाव अधिक है। भीषण जाम लगने की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और आवागमन को सामान्य करने में जुट गए। ट्रैफिक पुलिस को जाम से राहत दिलान...