मोतिहारी, अक्टूबर 30 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। मोतिहारी होकर गुजरनेवाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी थी। ट्रेनों के आगमन से प्रस्थान तक रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर में मुस्तैद दिखे। यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश के साथ ट्रेन में सीट तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ के जवान लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। खासकर सप्तक्रांति सुपरफास्ट समेत लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी स्टेशन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय प्लेटफॉर्म पर मु...