मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तारीखें क्या घोषित हुई, रोजगार के लिए बाहर गए प्रवासियों के गांव में रह रहे परिजनों का मान-सम्मान बढ़ गया है। प्रवासियों की मजदूरी से चलने वाले घरों में अब भावी माननीयों का सुबह-शाम आना-जाना हो रहा है। चाय के अलग-अलग दौर चल रहा और प्रत्येक दौर में भावी उम्मीवारों की लायी मिठाई भी शामिल होने लगी है। प्रवासियों के घरों का रूटीन अब बदलने लगी है। वीरान रहने वाले दरवाजों पर चमचमाती गाड़ियां खड़ी दिखने लगी है। गांव से समूह में परदेस कमाने गए प्रवासियों के परिजनों के आगे-पीछे दलों के नेता चक्कर मारने लगे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि उनके प्रवासी परिजन परदेस से छठ में घर आ रहे हैं कि नहीं। टिकट मिली की नहीं। कोई और दिक्कत तो नहीं है। उनके साथ गांव का और कौन-कौन आ रहा है। इन खद्...