गया, अक्टूबर 13 -- गया जी में बिहार विधानसभा चुनाव 11 नवंबर को है। दीपावली और छठ मनाने के लिए अपने घर आए परदेसी वोट देंगे यह एक संशय की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि वोट होने से पहले पर्व में घर आए लोग अपने-अपने काम पर लौट जाएंगे। 28 अक्टूबर से लगातार 10 नवंबर तक गया जंक्शन से होकर लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ रहेगी। यही कारण है कि पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक नो रूम (रिग्रेट) लग गया है। अब इस ट्रेन में वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा। अन्य ट्रेनों की भी करीब यही स्थिति है। इससे प्रतीत होता है कि गया जी जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को होने वाले वोटिंग में प्रवासी लोग वोट देने के लिए नहीं रुक रहे हैं। गया जी जिले के भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि छठ के बाद निर...