वार्ता, अक्टूबर 28 -- यूपी के चंदौली में छठ पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। अलीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार भोर एक तेज रफ्तार की ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये दर्दनाक हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव का है। जहां सुखराम की पत्नी 52 वर्षीय कुमारी देवी, अपनी बहू चांदनी और पोते सौरभ कुमार के साथ मंगलवार सुबह करीब पांच बजे छठ पूजा के अवसर पर मेघा बाबा का दर्शन कर, नेशनल हाईवे के किनारे से पैदल घर की ओर लौट रहे थे। तभी मुगलसराय की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हे रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से एक मंदिर, बाइक व गुमटी भी क्षत...