लखनऊ, अक्टूबर 10 -- छठ पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर, जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने लक्ष्मण मेला पार्क स्थित प्रमुख छठ पूजा स्थल का सघन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अफसरों को छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुरक्षा और सुरक्षित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब तैयारियों में देर न करें। उन्होंने गोमती की सफाई के लिए नगर निगम को तुरंत काम में जुटने को कहा। एलडीए के अधिकारियों को घाटों की सीढ़ियों की मरम्मत का काम प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया। नगर निगम को घाटों से गंदगी, काई और जलकुंभी को हटवान...