रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। छठ पूजा सेवा समिति की सोमवार को हरमू रोड स्थित किशोरगंज चौक देवी मंडप में सोमवार को बैठक हुई। अध्यक्षता करण कर्मकार ने की। इसमें महापर्व छठ पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा और स्वागत के लिए शिविर लगाने, सफाई, पूजन सामग्री का वितरण, साज-सज्जा के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। समिति की ओर से पिछले दस साल से छठ पर सेवा शिविर लगाने और सुविधाएं बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में अनीश सिन्हा, नितेश वर्मा, राहुल कर्मकार, राजेश गुप्ता, विशाल, विक्की, संजू यादव, अंकित जेडिया, बसंत कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार व सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...