लोहरदगा, अक्टूबर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। आगामी छठ महापर्व की तैयारी को लेकर शनिवार को छठ पूजा समिति सेरेंगहातु तोड़ार, लोहरदगा की टीम के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। समिति के अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, सचिव आदित्य साहू, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहू, सह सचिव महेश साहू, संरक्षक जागेश्वर साहू, दिनेश साहू, संजय प्रजापति और काली साहू उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर घाट की साफ-सफाई और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर देने का निर्णय लिया। साथ ही पार्किंग स्थल के उचित निर्धारण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। समिति ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था...