लातेहार, अक्टूबर 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। छठ पर्व के समापन के बाद मंगलवार से एक बार फिर रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। पर्व मनाकर अपने घर लौटे प्रवासी अब वापस काम पर जाने की तैयारी में हैं। अहले सुबह से ही लोग रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों पर लाइन में देखे जा रहे हैं। तत्काल टिकट पाने के लिए कई यात्री देर रात से ही स्टेशन पहुंच गए थे। स्थिति यह है कि किसी भी काउंटर पर दो से अधिक टिकट नहीं कट पा रहे हैं, क्योंकि जैसे ही बुकिंग शुरू होती है, कुछ ही मिनटों में ट्रेनें फुल हो जाती हैं। टोरी स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार से स्टेशन के आरक्षण केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। यात्री पटना, दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर जैसे शहरों की ट्रेनों में टिकट पाने की कोशिश कर रहे ...