रांची, अक्टूबर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मधुकम तालाब में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। यह घटना मंगलवार को तब हुई, जब छठव्रती अर्घ्य देने के लिए तालाब में जुटे थे। युवक सचिन चौरसिया (22 वर्ष) मूलरूप से रातू के चटकपुर का रहने वाला है। वह अपनी नानी के घर स्थित एक दोस्त के यहां इरगू टोली चूना भट्ठा छठ मनाने के लिए आया हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे सचिन अर्घ्य देने के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब में उतर गया। सचिन सुरक्षा घेरा के पास ही तैर रहा था। पहली बार वह तैरने के बाद दोस्तों के साथ तालाब से बाहर निकल गया। इसके बाद वह एक अन्य दोस्त के साथ दोबारा तालाब में डूबकी लगाया। तैरते हुए सुरक्षा घेरे का पार कर दिया। इसके बाद सचिन गहरे जलस्तर में चला गया। वहीं, उसके दोस्त डूबने से बचकर पान...