गुमला, अक्टूबर 28 -- झारखंड के गुमला में छठ पूजा के दौरान एक घर के ताले टूट गए। छठ पूजा की मंगल बेला में की गई सेंधमारी में करीब 2.50 लाख का सामान चोरी हो गया है। यह वारदात गुमला जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास हुई है। बस स्टैंड रोड निवासी राहुल कुमार के घर में अल सुबह हुई चोरी ने पड़ोसियों के भी कान खड़े कर दिए। राहुल कुमार ने बताया कि वह घटना के वक्त परिवार संग छठ पूजा के लिए नागफेनी छठ घाट गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत गुमला थाना में दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। चोरों ने घर से 40,000 नकद और करीब Rs.2 लाख के आभूषण चोरी कर लिए हैं। एक अन्य मामले में रायडीह प्रखंड के मांझाटोली छत्तरपुर निवासी 40 वर्षीय शिवा प्रसाद साहू की मौत सोमवार रात 11:30 बजे सड़क हादस...