सीवान, अक्टूबर 27 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड में इन दिनों अपनी संस्कृति और उसे अनुपालन हेतु परदेशी अपने गांव वापस लौट आए हैं। इनमे अधिकतर युवा पीढ़ी के नवयुक शामिल है। वे छठ पर्व को लेकर गांव आए हैं। उनके आने से जहां गांव का माहौल पूरी तरह बदल गया है। वही बाहर से आए लोग एक दूसरे से परिचय, उनका कुशल क्षेम, जानकारी, समस्याओं पर विचार करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व के बढ़ते प्रभाव को लेकर एक दशक से लोगो का झुकाव और बढ़ गया है। जिनमें आने वाले अधिकतर लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, लखनऊ, कानपुर, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों से आना शुरू कर दिए है। युवाओं के आने से पहले सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जनसंपर्क करते हैं। जिनमें आने का प्लानिंग, रहने का समय, गांव की कुबायवस्था, उसका समाधान, उससे जुड़े मामले को लेकर वह एक र...