नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- आस्था, भक्ति और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा 2025 इस साल 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में मनाया जाने वाला छठा पूजा का पर्व सिर्फ भक्ति से ही जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि इसका संबंध स्वास्थ्य और प्रकृति से भी माना जाता है। छठ पूजा के दौरान चढ़ाए जाने वाले प्रसाद खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए बेहद पौष्टिक भी होते हैं। ठेकुआ और विभिन्न फलों के साथ पूजा में चढ़ाया जाने वाला ऐसा ही एक टेस्टी और हेल्दी फल का नाम डाभ नींबू हैं। इस फल को ग्रेपफ्रूट और चकोतरा नाम से भी पहचाना जाता है। डाभ नींबू में मौजूद विटामिन C, फाइबर, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को ताकत, ताजगी और एनर्जी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं डाभ नींबू का सेवन सेहत को देता है क्या गजब के फायदे।...