जामताड़ा, अक्टूबर 25 -- छठ पूजा में गए गृहस्वामी, चोरों ने घर से उड़ाए जेवर और नकदी जामताड़ा, प्रतिनिधि। छठ पूजा में शामिल होने के लिए परिवार संग देवघर गए एक व्यवसायी के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यह घटना जामताड़ा शहर के आजादपाड़ा मोहल्ले की है, जहां व्यवसायी अमित गुप्ता के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। बताया गया कि अमित गुप्ता अपने परिवार के साथ गुरुवार को ही देवघर चले गए थे। शुक्रवार देर शाम पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला है। जब अंदर झांका तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी-बक्से टूटे हुए थे। वहीं सूचना मिलते ही अमित गुप्ता देवघर से जामताड़ा लौटे। इस बीच बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर गृहस्वामी ने बताया कि पत्नी के कुछ जेवरात, थोड़ी नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी ह...