मथुरा, अक्टूबर 24 -- पूर्वांचल समिति, मथुरा के सदस्यों ने 25 से 28 अक्तूबर तक मनाए जाने वाले छठ पूजा महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अड्डा घाट, कोयला घाट, विश्राम घाट एवं यमुना के सभी तटों तथा वृंदावन के युगल घाट, केशी घाट, विहार घाट, चामुंडा घाट एवं वाराह घाट की साफ-सफाई, महिलाओं के कपड़े बदलने हेतु चेंजिंग रूम की मांग की। वहीं सभी घाटों पर भरपूर रोशनी की व्यवस्था करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ उक्त घाटों का निरीक्षण किया एवं यहां उपरोक्त व्यवस्था करने का आग्रह किया। समिति के श्रीदास प्रजापति ने बताया कि यह चार दिवसीय महापर्व घर की सुख-शांति एवं समृद्धि के साथ-साथ विश्व-शांति की कामना के साथ किया जाता है। यह पर्व प्रकृति के प्रति मानव की कृतज्ञत...