देवघर, अक्टूबर 27 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर, ठाड़ी दुलमपुर के एक घर में चोरी हो गई है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित नेपाली मांझी, पिता नाटू मांझी द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया है कि छठ पूजा मनाने अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे। इसी बीच 25 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12 बजे चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकद की चोरी कर ली। यह भी जिक्र किया है कि वह परिवार सहित गांव में छठ पूजा मना रहे थे, तभी उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह देवघर लौटे और देखा कि घर का मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ था तथा पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और बक्सों के ताले टूटे हुए थे। चोरी गए सामानों में सोने के जेवर लगभग 3 से 4 लाख रु...