कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता छठ पूजा को जा रहीं महिलाओं ने रास्ते और घाटों व नहरों पर पहुंच कर सिंदूर दान किया। छठ मैया को प्रसन्न करने के लिए एकत्रित व्रती महिलाएं सिंदूर दान की परंपरा को निभाती हैं। विवाहित महिलाओं को सिंदूर देने के साथ एक दूसरे के सिंदूर लगाया भी। महिलाओं ने यहां छठी मइया का पूजन कर अपने सुहाग और परिवार की मंगल की कामना भी की। मंगलवार को उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। शहर भर में सैकड़ों स्थानों पर सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए परिवार संग महिलाएं अर्घ्य देने पहुंचीं। बादलों के कारण सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाए तो मुहूर्त के समय अर्घ्य दिया। इसके बाद छठ मैया के गीतों की छटा बिखरी। शहर के 30 बड़े और अनेक छोटे कृत्रिम तालाबों आदि पर श्रद्धा का सैलाब सायंकाल से उमड़ने लगा था। हल्की बारिश के बीच डाल...