नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश और बिहार में इस समय छठ पूजा की धूम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में छठ पूजा पर 28 अक्टूबर को यूपी के प्रयागराज में भी 12 वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। डीएम ने इसकी घोषणा कर दी है। इसके पहले लखनऊ, गोरखपुर सहित कई जिलों में पहले ही स्थानीय अवकाश घोषित किया जा चुका है। सोमवार को प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार छठ पूजा के मद्देनजर डीएम द्वारा दिए गए आदेश के तहत प्रयागराज में कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्डों (परिषदीय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय) के सभी स्कूल 28 अक्टूबर को बंद रहेंगे। यह भी पढ़ें- सूर्य को अर्घ्य देने से क्या फल मिलता है? जानें छठ पूजा अर्घ्य टाइमिंग बता दें कि इसके ...