नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- पूरा उत्तर भारत इस समय आस्था और श्रद्धा के प्रतीक छठ 2025 महा पर्व के उत्साह में डूबा हुआ है। कल यानी 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत का समापन कर दिया जाएगा। बता दें, छठ पूजा बिहार का एक प्रमुख त्योहार है, जो सूर्य देव और छठी माईया को समर्पित होता है। छठ पूजा पर व्रती महिलाएं सादगी, पवित्रता और परंपरा की चुनरी ओढ़े हुए कुछ खास तरह की बिहारी साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ियां हल्की, सांस लेने योग्य और प्रकृति से प्रेरित होती हैं, जो पूजा के लंबे समय में बेहद आरामदायक बनी रहती हैं। अगर आप भी इस छठ पूजा पर अपने ट्रेडिशनल लुक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो ये 5 तरह की बेस्ट बिहारी साड़ियां, छठ पूजा के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। छठ पूजा पर पहनने के लिए आप...