कानपुर, अक्टूबर 27 -- डायवर्जन 27 को दिन में 2 तो 28 को रात 2 बजे से आयोजन तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा 19 स्थानों पर कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का फैसला किया है कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छठ पूजा पर कमिश्नरेट पुलिस कानपुर नगर ने घाटों पर जाने वाली भीड़ के मद्देनजर 27 और 28 अक्तूबर को शहर में 19 स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन का फैसला किया है। आज दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक तो 28 अक्तूबर को रात दो बजे से घाटों पर आयोजन समाप्ति होने तक लागू रहेगा। यह रहेगा ट्रैफिक प्लान - गंगा बैराज चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन अटल घाट व कर्बला चौराहा की ओर नहीं जाएगा, ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे यश कोठारी, मंधना चौराहा होकर गन्तव्य को निकलेंगे। - कंपनी बाग चौराहा से बीमा चौराहा (जाजमऊ) वीआईपी रोड पर सर्किट हाउस होकर कोई भी मध्यम व भारी वा...