हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। छठ पूजा नजदीक है। श्रद्धालु उसकी तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन तालाब के मेढ़ पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। तालाब में रोजाना निर्बाध रूप से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। यहां तक कि आसपास के नर्सिंग होम का बायो-वेस्ट भी इसमें डाला जा रहा है, जिससे पानी प्रदूषित हो गया है। लोग अब इस तालाब को डंपिंग टैंक कहने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर सफाई नहीं कराई गई तो छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। तालाब में गंदगी के अंबार के बीच जलीय पौधे और जलकुंभी उग आए हैं, वहीं पानी फल (सिंघाड़ा) की भी खेती हो रही है। ऐसे में छठ व्रती अर्घ्य देने के लिए तालाब में कैसे प्रवेश करेंगे, यह चिंता का विषय बना हुआ है। आसपास के लोग बताते हैं कि कभी ओकनी तालाब देखने से कि...