चतरा, अक्टूबर 10 -- लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है, लेकिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अब तक छठ घाटों की सफाई शुरू नहीं की गई है। श्रद्धालुओं के बीच इसे लेकर नाराजगी और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। हर साल छठ पर्व पर हजारों श्रद्धालु सूर्य देव को अघ्र्य देने घाटों पर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार की स्थिति संतोषजनक नहीं है। स्थानीय ग्रामीण भारत प्रजापति का कहना है कि घाटों पर गाद और कीचड़ जमा है, कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कार्य हमेशा की तरह इस बार भी अंतिम समय में शुरू किया जाएगा, जिससे व्यवस्था अधूरी रह जाती है और श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रखंड प्रशासन से शीघ्र सफाई अभियान चलाने...