लातेहार, अक्टूबर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। महापर्व छठ के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे शहर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। सभी प्रमुख तालाबों, घाटों और डैमों पर पुलिस बल व तैराक टीम की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। थाना क्षेत्र के सभी घाटों पर पुलिसकर्मी नजर रखेंगे। वहीं, गहरे जलस्तर वाले तालाबों और डैमों पर तैराक टीम विशेष उपकरणों के साथ मुस्तैद रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर तालाबों के किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तालाबों के बाहर तैनात रहेंगे। व्रतियों को सुविधा मिले, इसके लिए छठ घाट स्थल से पहले ही दो और चार पहिया वाहनों क...