दुमका, अक्टूबर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। रसिकपुर बड़ाबांध छठ पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की भंति इस साल भी रसिकपुर बड़ाबांध तालाब में भव्य रूप से छठ पूजा का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि इस बार पश्चिम बंगाल से लाईटिंग व साज-सज्जा के लिए सामान मंगाए जाएंगें। बैठक में स्थानीय व बंगाल के लाइंटिंग मिस्त्री को छठ पूजा को भव्य बनाए जाने के लिए साज-सज्जा में लगाए जाने का निर्णय लिया गया। पूजा के दौरान साफ-सफाई पर समिति का रहेगा जोर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान रसिकपुर बड़ाबांध तालाब के अलावे मैदान में लगने वाले मेला परिसर तथा तालाब तक पहुंचने वाले सभी मार्गो की साफ-सफाई अच्छी तरीके से क...